![]() |
How to Create Free Website |
Hello Friend’s, Welcome to My Website Seo Small Tool. हम आपके लिए How to Create Free Website के बारे में लेके आये है, जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी खुद की Free Website Create करके उसे चला सकते है। जिसके बारे में हम आपको Step by Step बताएंगे।
1-How to Create Free Website- इसमें आपको Free में Website Create करने के लिए एक Platform की आवश्यकता होती है, जिसकी मदद से आप अपनी Website को Create, Design, Articles को Add कर सकते है। आप लोग सोच रहे है की ऐसा कौन सा Platform है जो Free में Website Create करता है। ऐसा एक Platform है जो Free में Website Create करता है। इस Platform का नाम Blogger है। जिसमे आप Website Create, Design and Articles Add कर सकते है। हम आपको Blogger से संबधित सारी जानकारी बताएंगे कि Blogger क्या है, इसमें क्या-क्या होता है और इसको कैसे Use कर सकते है ?
![]() |
Blogger |
उसमे से सबसे पहले Link पर Click करते ही आपके सामने एक Page Open होगा, जिसमे आपको Blogger का Platform दिखाई देगा। जैसा Image में दिखाई दे रहा है।
![]() |
Blogger |
Blogger के दायीं ओर एक Sign in का बटन दिखाई देगा जिस पर Click करते ही एक Page Open होगा, जिसमे आपको अपना Gmail Account को Attached करना होता है |
![]() |
Gmail Id |
![]() |
Gmail Password |
यदि आपके पास Gmail Account नहीं है तो हमारे How to Create Gmail ID पर Click करके Gmail ID Create से संबधित जानकारी पाकर ID Create कर सकते है। Gmail ID Create करने पर उसे Blogger के साथ Attached करना होता है, जिसमे आपको पहले अपना Create किया हुआ Gmail ID भरना होता है फिर Next बटन दबाने पर Gmail ID का Password पूछेगा उसको भरने के बाद Next बटन पर Click करते ही आपका Blogger ID and Password तैयार हो गया है। इसके बाद आपका Step-1 Complete हो जाएगा।
[Step-2] How to Filip Website Details- इसमें आपको पहले में अपनी Website का नाम भरना होता है। उसके बीच में Space होना चाहिए। Example के लिए Seo Small Tool जैसा नाम भरना होता है। दूसरे में आपको अपनी Website को जिसके माध्यम से लोगो को Connect कराना है, उसको भरना होता है। Example के लिए इस तरह www.website.blogspot.com नाम को भरना होता है, लेकिन यदि आपके पसंद के Website का नाम Blogger पर Available नहीं रहता है तो आप उससे Related नाम भरने पर यदि नाम Available होता है तो आप उसको Select कर लेंगे। तीसरे में आपको अपने Website के लिए Theme Select करना होता है, जो आपके Website के Design को Beautiful बनाता है। इन सबको भरने के बाद Create Blog के बटन पर Click करते ही Website का Step- 2 Complete हो जायेगा |
![]() |
Blogger |
आपके Website का पहला Step पूरा होते ही आपके सामने कुछ इस तरह का Image दिखाई देगा, जिसमे आपको Blogger के बायीं तरफ कुछ Tools दिया है जिसकी मदद से आप अपनी Website को Customise कर सकते है।
![]() |
Blogger Tools |
[Step-3] What is Blogger Tools- Blogger Tools की मदद से आप अपनी Website को Customise व Design कर सकते है। जिसके बारे में हम आपको बताएंगे किस तरह से आप इन Tools में Customise करके अपनी Website तैयार कर सकते है। इसमें कौन-कौन सा Tools कैसे काम करता है नीचे उसकी जानकारी दी गयी है।
1- Post
2- Status
3- Comment
4- Earning
5- Pages
6- Layout
7- Theme
8- Settings
1- Post- इसमें आप अपने Articles को लिखकर उसे अपनी Website पर Post करके लोगो को दिखा सकते है। इसमें आप अपनी Post को Design कर सकते है।
2- Status- Status में आप द्वारा Post की गयी Articles का Status देखा जाता है | जिसमे आप आपके Articles को कितने बार लोगो के द्वारा देखा गया है और किस-किस Country में देखा गया है।
3- Comment- इसमें आपको लोगो द्वारा आपके Articles पर लोग अपनी राय देते है जो आपके Articles के हमेशा नीचे दिखाई देता है।
4- Earning- इसमें आप Earning भी कर सकते है | जिससे आप पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपके Website पर Google Adsense Account होना चाहिए।
5- Pages- इसमें आपको अपनी Website के बारे में बताने व Website की Privacy बताने के लिए कुछ Pages बनाने की जरुरत होती है। लोग आपसे किस तरह Contact करके जानकारी पा सकते है, उसकी भी जरूरत होती है | जैसे-
1- About Us
2- Contact Us
3- Privacy Policy
4- Disclaimer
5- Terms and Conditions
6- DCMA
6- Layout- इसमें आप अपनी Website को किस तरह से Design किया जाता है। उसके लिए Layout का प्रयोग किया जाता है। इसमें आप किसी भी Design को Delete या Add कर सकते है।
7- Theme- इसमें आप आपने Website को Beautiful बनाने के लिए Theme की जरूरत होती है। जिस पर आप अपनी Post को दिखाई देते है।
8- Settings- ये बहुत जरुरी Part होता है। इसमें आप अपनी Website को कुछ Setting के माध्यम से अच्छे से Rank व Setup कर सकते है जो आपकी Website को और अच्छा बनाता है। जिसे SEO Setup कहते है।
domain kaha se purchase kare.