How To Create Gmail ID
Hello Friend’s, Welcome to my Website Seo Small Tool. हम आपके लिए How to Create Gmail ID के बारे में लेके आये है जिसमे आप किस प्रकार आसानी से Gmail ID यानि Gmail Account को अपने Computer या Mobile में कैसे Create कर सकते है।
आज के समय में Gmail ID का उपयोग हर कोई कर रहा है और यह बहुत आसानी से भी Use होता है। इसके माध्यम से आप आसानी से कोई भी File एक स्थान से दूसरे स्थान भेज सकते है।Gmail एक ऐसा साधन है जिसमे आप अपने जरूरी Document को Safe करके रख सकते है। इसमें आपको 15 GB तक का Free Space मिलता है, जिसमे आप अपने Files को Store करके रख सकते है। इसमे हम आपको बताएंगे कि कैसे Gmail Account Create करेंगे और इसमें क्या-क्या Features मिलता है। उसके बारे में बताएंगे।
1- How to Create Gmail ID- Gmail ID Create करने के लिए सबसे पहले अपने Browser में जाकर Gmail Type करना फिर उसे Search करने पर आपको Gmail से Related कई सारे Link व Website दिखाई देगा, इसमें सबसे पहला Link है, जो नीचे दिया गया है उस पर Click करते ही Gmail Account Create करने के लिए सीधे Open हो जायेगा |
![]() |
Gmail Account |
Link पर Click करते ही Gmail Account का Platform Open हो जाएगा। जिसकी मदद से आप आसानी से Gmail Account Create कर सकेंगे। इसमे Account Create करने लिए नीचे दिए हुए Image में Create Account बटन पर Click करेंगे।
ऊपर दिए Image में जब आप Create Account के बटन को Click करते है तब आपको दो Options आता है जो नीचे फोटो में दिया गया है ।
1- For Myself (Personal Account)
2- To Manage My Business (Business Account)
1- For Myself (Personal Account)
2- To Manage My Business (Business Account)
इसमे पहला Account स्वयं (Personal) इस्तेमाल के लिए व दूसरा Account किसी व्यवसाय (Bussiness) के लिए Create किया जाता है। इन दोनों में से किसी एक चुनने के बाद उस पर Click करते ही एक Page Open होता है, जिसमे आपको कुछ जानकारी भरना होता है। नीचे Image में दिखाई दे रहा है।
1- First Name and Last Name
2- Email ID (…..@gmail.com)
3- Password and Confirm Password
इसमें आपको पहले लाइन में आपका First व Last Name भरना है। दूसरे में आप किस नाम से Gmail Account बनाना चाहते है उसको भरना है। तीसरे में आप अपने Gmail Account को Open करने के लिए Password को भरना है। जब इन सभी Details को भर लेंगे तब आप Next बटन पर Click करते ही अगला Page Open हो जाएगा। जिसमे कुछ अन्य जानकारी भरना है, जो नीचे Image में दिया गया है।
1- Mobile No….
2- Recovery Email ID
3- Date of Birth (Month-Day-Year)
4- Gender (Male/Female)
इसमे पहले में अपना Mobile No. भरना होगा है। दूसरे में Recovery Email ID में दूसरा Gmail ID को भरना होता है जिसकी मदद से यदि आप कभी Gmail Account का Password भूल जाते है तो Recovery Email ID पर Reset Password का Mail भेजकर नया Password Create कर सकते है। तीसरे में अपनी जन्मतिथि को भरना होता है और चौथे में अपना लिंग (पुरुष/स्त्री) को भरना होता है। जब दूसरे Page का Details भरकर Next बटन पर Click करेंगे तब एक अगला Page Open होगा, जिसमे आपको अपने Mobile No. को Verify करना होता है। Gmail Account में किस तरह से Mobile No. Verify होगा, उसके बारे में पूरा Details दिया गया।
2- How to Verify Mobile No.- जब आप Mobile No. वाले Page के Details को भरने के बाद Next बटन पर Click करते ही एक अगला Page Open होगा, जिसमे आपको Verify Your Phone Number के बारे में आएगा। जिसका Image नीचे दिया है।
इसमें आपको आपके Mobile No. पर एक Message आएगा जो 06 Digite का होगा। उस Code को भरने के बाद Mobile No. Verify होगा। यदि आपके Mobile No. पर काफी देर तक कोई Message नहीं आता है, तब Call Instead पर Click कर देना। कहाँ पर Click करना है नीचे Image में दिया गया है। उस पर Click करते ही एक Call आपके Mobile No. पर आएगा। जिसमे 06 Digite का Code कहेगा। उसको सुनकर उस 06 Digite का Code को भरकर Verify बटन पर Click कर देना है।
उसके बाद आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे आपको Google Account का Privacy and Terms के बारे में जानकारी देगा जैसे नीचे Image में दिया गया है।
![]() |
Privacy and Terms |
उसको Scroll करने पर नीचे I Agree का बटन दिया होगा, जिसे Click करते ही आपका Gmail Account तैयार हो जायेगा। जैसे नीचे Image में दिखाई दे रहा है।
![]() |
Gmail Account |
अब आपका Gmail ID यानि Gmail Account ready हो गया है। इसमे आप देख सकते है कि नीचे की तरफ 15GB का Free Space मिल रहा है। जिसमे आप जरूरी Document को Store करके रख सकते है।
अब आपका Gmail ID यानि Gmail Account ready हो गया है। इसमे आप देख सकते है कि नीचे की तरफ 15GB का Free Space मिल रहा है। जिसमे आप जरूरी Document को Store करके रख सकते है।
Gmail me Filter kaise create kare.